Header Ads Widget

बाबा मोहनराम के भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

 

चांदी की बांसुरी रही मुख्य आकर्षण का केंद्र



फरीदाबाद।(पंकज गर्ग) मंगलवार की रात्रि नंगला रोड अग्रवाल स्कूल के समीप बाबा मोहन राम समिति द्वारा एक विशाल जागरण का आयोजन किया गया। इस जागरण में हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों एवं संगीतकारों चंद्रपाल तंवर, नितिन श्याम (दिवाना), ज्ञानेंद्र सरदाना, बेबी उजाला, सोनू कोहली आदि ने अपने मधुर भजनों पर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। जागरण में कई प्रकार की मनमोहक झांकियों ने भी श्रद्धालुओं को मंत्रमुगध कर दिया, जिसमें राधा-कृष्ण की झांकी, काली मां, सुदामा की झांकी आदि आकर्षण का केंद्र रही। जागरण समिति के अध्यक्ष रमेश गोयल ने बताया कि बाबा मोहनराम का जागरण वह पिछले 7 सालों से हर वर्ष आयोजित करते आ रहे है, लेकिन पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी के चलते इस जागरण को स्थगित करना पड़ा, लेकिन इस बार बाबा की मेहर रही और यह जागरण समारोह धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि जागरण में भक्त शिरोमणि गुरु अरुण गोयल द्वारा ज्योति प्रचण्ड करके जागरण की शुरूआत की गई, उसके उपरांत सभी भक्तजनों ने बाबा का आर्शीवाद लिया। 

जागरण समिति द्वारा इस दौरान लक्की ड्रा निकालने की एक अनूठी पहल की शुरूआत समिति के उपाध्यक्ष कृष्णवीर गोयल ने की। इस लक्की ड्रा के विजेता स्थानीय निवासी जितेंद्र शर्मा रहे, जिन्हें बाबा अरुण गोयल ने चांदी की बांसुरी भेंट की। जागरण में छप्पन भोग और इत्र वर्षा आकर्षण का केंद्र रहे और पूरी रात भक्तजनों ने इस धार्मिक अनुष्ठान में अपनी बढ़चढक़र उपस्थिति दर्ज करवाई। इस अवसर पर लाला प्रियालाल गोयल, महेेंद्र गर्ग, मुकेश गर्ग, सुरेश तायल, अमरचंद मंगला, निवर्तमान पार्षद सुरेंद्र अग्रवाल, व्यापार मंडल (प्रधान) प्रेम सिंह नैन, अशोक अग्रवाल, लालचंद जिंदल, केदारनाथ अग्रवाल, मोहन गोयल, कृष्णवीर गोयल, मनीष गोयल, रामकुमार गोयल, पंकज गर्ग, अमन गोयल, धीरज गोयल, प्रदीप जैन, आशीष गर्ग, दिनेश गर्ग, विजय बंसल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments