Header Ads Widget

NIT RWA 1एफ ब्लाक ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कर्मचारियों को किया सम्मानित।

फ़रीदाबाद : NIT 1F ब्लॉक में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पार्क एक ब्लॉक में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया जिसमें ब्लॉक के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने तिरंगा लहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की! ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान गाया गया जिसमें ब्लॉक के सभी निवासी मौजूद थे प्रोग्राम के शुरुआत के तुरंत बाद ही निगम के डी वर्ग के कर्मचारी देवी सिंह, नेतराम, राजकुमार, कमल (सफाई कर्मचारी, ट्यूबवेल ऑपरेटर, लाइटमैन, माली) जो रोजाना धूप छांव आंधी तूफान में अपनी सेवाएं देते हुए दिखाई देते हैं इत्यादि को सम्मान दिया गया।

कार्यक्रम की शोभा नन्हे मुन्ने बच्चों के गाना गाने, नाचने, कविता सुनाने इत्यादि कार्यक्रम करने से और बढ़ गई। 

इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चे तथा बुजुर्ग व्यक्ति सभी ने हिस्सा लिया। 

आरडब्लूए के प्रधान दीपक नरूला और उनकी टीम ने बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए बच्चों को पुरस्कृत किया इसके साथ साथ प्रधान दीपक नरूला तथा उनकी टीम ने अपना हक न्यूज़ के पत्रकार सिद्धार्थ नरूला तथा उनकी पूरी टीम को भी सम्मानित किया 

आरडब्ल्यूए ने सभी ब्लॉक के निवासियों के लिए नाश्ता इत्यादि का भी प्रबंध किया इसके बाद कार्यक्रम में चार चांद ढोल बजवा कर लग गए जिसमें ब्लॉक के सभी लोगों के साथ आरडब्लूए की टीम ने नाचते गाते कार्यक्रम की समाप्ति की।



Post a Comment

0 Comments