Header Ads Widget

Faridabad 1बी ब्लॉक श्री हनुमान मंदिर में मंदिर के चुनावों को लेकर हुई बैठक।

Faridabad (अपना हक न्यूज़) 1 मई 2023 : सिद्धार्थ नरूला: श्री सनातन धर्म महावीर दल 1बी ब्लॉक श्री हनुमान मंदिर  पर जो लोगों की आस्था का प्रतीक है और जिसमें बच्चों की शिक्षा हेतु विद्यालय भी चलाया जाता है इसमें सुचारू रूप से कार्य करने के लिए प्रत्येक 2 वर्ष के बाद मंदिर कमेटी के चुनावों का आयोजन किया जाता है तथा मंदिर के सरपरस्तो और सभी कार्यकारिणी सदस्यों की अगुवाई में चुनाव को संपन्न किया जाता है इससे पहले पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा पिछले 2 सालों से मंदिर में प्रधान के रूप में सेवा कार्य करते रहे जिनका कार्यकाल 31 मार्च 2023 को समाप्त हुआ 

इसी के चलते सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर 1 बी ब्लॉक में मंदिर सरपरस्तो द्वारा दिनांक 30/04/2023 दिन रविवार को एक जर्नल बॉडी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मंदिर के चुनाव कराने हेतु तथा मंदिर और स्कूल का कार्यभार की देखरेख के लिए 11 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया गया कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में और सभी की सहमति से 11 सदस्यों का नाम घोषित किया गया 

जब तक चुनाव की तारीख तय नहीं हो जाती 11 सदस्यों की कमेटी मंदिर को सुचारू रूप से चलाने हेतु मिलकर कार्य करेगी और जल्द ही चुनाव कराने की तिथि से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जाएगा जिसमे मुख्य रूप से प्रबंधक कमेटी के सरपरस्तो के साथ साथ मन्दिर के कार्यकारिणी सदस्य राधेशाम कुमार, कृष्ण गोपाल कुमार, सुनील ग्रोवर, प्रेम चन्द बहल, भुपिन्दर कुमार, रमेश वासुदेवा, सतीश गुलाटी, विनोद चावला, राधेश्याम कुमार(खुशी राम), सतीश कुमार, कमल सेठी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments