Header Ads Widget

पौधे लगाने के साथ-साथ उनको पाल कर बड़ा करना सबसे महत्वपूर्ण दायित्व : ज्योति राणा

FARIDABAD NEWS 5 JUNE 2023 ; Sidharth Narula ; श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में पौधारोपण के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। कुलसचिव प्रो. ज्योति राणा ने खुद पौधा लगाया और सभी से पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर काफी संख्या में पौधे लगाए और विद्यार्थियों ने इन पौधों को पाल कर बड़े करने का दायित्व लिया।

कुलसचिव प्रो. ज्योति राणा ने कहा कि पौधे लगाना ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें पाल पोस कर बड़ा करने का संकल्प जरूरी है। बिना देखभाल के हर साल असंख्य पौधे अपना अस्तित्व खो बैठते हैं। इसलिए विद्यार्थियों द्वारा पौधों को पालकर बड़ा करने का संकल्प प्रेरणादायी है। कुलसचिव प्रो. ज्योति राणा ने कहा हम सभी इस विशेष दिन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सक्रियता और प्रतिबद्धता का दिन बनाएं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण के लिए कदम उठाए जाएंगे। पौधारोपण, वन संरक्षण और ऊर्जा संरक्षण के साथ -साथ सब मिल कर प्लास्टिक मुक्त कैम्पस बनाने की दिशा में काम करेंगे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. आर एस राठौड़, डीन एग्रीकल्चर प्रो. रणजीत सिंह, डीन प्रो. आशीष श्रीवास्तव, प्रो. ए के वाटल, उप कुलसचिव डॉ. ललित शर्मा के अलावा काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments