FARIDABAD; 21 JUNE 2023 ; SIDHARTH NARULA; NIT 5 स्थित शिव मंदिर में लगा नेत्र जांच एवं रक्तदान शिविर। पिछले कुछ समय से NIT-5 स्थित शिव मंदिर में विवाद चल रहे हैं जिसके चलते प्रशासन द्वारा एक एडमिनिस्ट्रेटर की नियुक्ति की गई जिसका कार्य मंदिर में चुनाव कराना तथा जब तक चुनाव प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक मंदिर में होने वाले सभी कार्य तथा रखरखाव की जिम्मेदारी एडमिनिस्ट्रेटर को सौंपी गई
जिस जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाते हुए मंदिर में लगातार कुछ ना कुछ कार्यक्रम देखा जा रहा है कभी मंदिर द्वारा प्रसाद का वितरण करना हो या अन्य कार्यक्रम अब तो प्रत्येक मंगलवार को भजन कीर्तन एवं पाठ का कार्यक्रम भी मंदिर में किया जाता है जिसमें दिन प्रतिदिन श्रद्धालु की संख्या बढ़ती जा रही है केवल यही नहीं 20 जून मंगलवार के दिन मंदिर में नेत्र जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया नेत्र जांच में दृष्टि आई केयर सेंटर द्वारा तथा रक्तदान में रोटरी ब्लड बैंक द्वारा सहयोग किया गया जब एडमिनिस्ट्रेटर से बात की गई तो उन्होंने बताया ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए इसी को ध्यान में रखते हुए जब तक उनको मंदिर में सेवा करने का मौका मिला है वह ऐसे कार्यक्रम करवाते रहेंगे तथा जब हमारी रोटरी ब्लड बैंक के डॉक्टर से बात हुई तो उन्होंने बताया की हर 3 महीने बाद रक्त अवश्य दान करें तथा रोटरी ब्लड बैंक में रक्तदान करने वाले रक्तदाता का एक कार्ड बनाया जाता है
जिसमें कभी भी रक्तदाता को रक्त की जरूरत पड़ती है तो वह रोटरी ब्लड बैंक से 1 वर्ष तक निशुल्क रक्त ले सकता है तथा अन्य किसी भी व्यक्ति को रक्त की जरूरत पड़ती है तो वह भी ननाममात्र राशि देकर रक्त ले सकता है तथा कई महिलाएं भी रक्त देना चाहती है लेकिन पीरियड्स के चलते उनके मन में भय रहता है क्या वह रक्त दे सकती है ऐसे में भी डॉक्टर ने बताया की पीरियड्स के दौरान महिलाएं रक्त नहीं दे सकती लेकिन उसके 2 से 3 दिन बाद यदि हीमोग्लोबिन 14 हो तो वह भी रक्तदान कर सकती है
किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बंसीलाल कुकरेजा, सुभाष कुकरेजा, राजेश भाटिया(कानपुर), अरुण मेहता (एडमिनिस्ट्रेटर) एवं फरीदाबाद बन्नू बिरादरी के प्रधान रमेश भाटिया उपस्थित रहे
0 Comments