फरीदाबाद। अपराध शाखा सेक्टर.17 प्रभारी पीएसआई कर्मवीर की टीम ने वाहन चोरी व चोरी के वाहन खरीदने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियो में निजाम और करन का नाम शामिल है। आरोपी निजाम गांव जमालगढ़ नंहू का तथा आरोपी करन गांव लक्कडपुर का रहने वाला है। आरोपी निजाम को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सीकरी प्याला रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया आरोपी के घर जमालगढ़ से चोरी की 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपी पर पूर्व में चोरी व गोकशी, मर्डर और फरीदाबाद में मुकदमें दर्ज है। आरोपी करन को अपराध शाखा टीम ने गस्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-17 रोजगार्डन बाईपास रोड़ से मोटरासाइकिल सहित काबू किया है। आरोपी से बरामद मोटरसाइकिल नोएडा से चोरी है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने मोटरसाइकिल को किसी व्यक्ति से 5000 रूपए में प्रयोग करने के लिए खरीदा था। आरोपी ने कम पैसे में मोटरसाइकिल मिलने के लालच में आकर मोटरसाइकिल खरीदी थी। आरोपी डीजे की दुकान पर काम करता है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
0 Comments