अपना हक न्यूज़ हरियाणा से सिद्धार्थ नरूला की रिपोर्ट
हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर रवि दहिया को 4 करोड़ की ईनाम राशि के साथ ही सरकार में क्लास वन की नौकरी और कंसेशनल रेट पर HSVP का प्लॉट देने की घोषणा की है।
रवि दहिया के गाँव नाहरी में आधुनिक सुविधाओं से लैस इंडोर रेसलिंग स्टेडियम भी बनाने की घोषणा की है। इससे हरियाणा में खेलों को और अधिक बढ़ावा मिलेगा तथा रेसलिंग के क्षेत्र में रवि दहिया जैसे युवक और युवतियां अनेकों पदक भारत की झोली में डालेंगे।
0 Comments