Header Ads Widget

फरीदाबाद बीजेपी बड़खल विधानसभा के युवाओं ने मनाया शहीद भगत सिंह जी का जन्म दिवस।

 फरीदाबाद बीजेपी बड़खल विधानसभा के युवाओं ने मनाया शहीद भगत सिंह जी का जन्म दिवस इसमें सभी युवाओं ने केक काटकर भगत सिंह जी का 114 वां जन्मदिन मनाया और भगत सिंह जी की तरह देश के प्रति आत्मसमर्पण करने की बात कही।

 इसमें मुख्य रूप से पुनीत रतरा (जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं  मेवला मंडल प्रभारी) एवं नवजोत चपराना ( महामंत्री मेवला मंडल,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष अनिल कपूर जी, आर डब्ल्यू ए ब्लॉक प्रधान हर्ष नरूला जी, देवांशु मल्होत्रा, जितेंद्र चपराना, विशाल चपराना, लोकेश चपराना ,जतिन चपराना , जतिन चपराना, बिट्टू चपराना राहुल चपराना मौजूद थे 

पुनीत रतरा जी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की बात कही और कई युवक अपनी सेहत बनाने के लिए कई प्रकार के नशे का सामान उपयोग में करते हैं या जो पाउडर का इस्तेमाल करते हैं उनको भी इससे बचने की सलाह दी उनका कहना यह है कि सेहत बनाने के लिए नशा नहीं मेहनत और लगन होनी चाहिए

 नवजोत चपराना ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वह अपने भारत की मिट्टी से प्यार करें और यदि कभी अपने देश पर मुसीबत आए तो शहीद भगत सिंह जी की तरह अपने देश और अपनी मातृभूमि पर मिटने के लिए हमेशा तैयार रहें।

रिपोर्टर : सिद्धार्थ नरूला

विज्ञापन और खबर के लिए संपर्क करें तथा हमारे फेसबुक और यूट्यूब चैनल को भी लाइक शेयर सब्सक्राइब जरूर करें।

Post a Comment

0 Comments