अपना हक न्यूज़ फरीदाबाद : ब्रह्मचारिणी जी के दूसरे नवरात्र में फरीदाबाद के सिद्ध पीठ श्री वैष्णो देवी तिकोना पार्क मंदिर में मां के लाडले तथा श्री नरेंद्र चंचल जी के शिष्य विजय हंस ने सुंदर भजनों द्वारा मां के भक्तों का मन मोह लिया विजय हंस द्वारा श्री नरेंद्र चंचल जी द्वारा गाए हुए सुंदर भजन दिल वाली पालकी और ओहदी गुफा दे द्वारे ने खुले जैसे भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया सभी भक्तों ने तथा सेवादारों ने नाच गाकर मां को रिझाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर प्रांगण में ऐसा लग रहा था जैसे श्री नरेंद्र चंचल जी स्वयं गा रहे हो और मां भक्तों के साथ झूम रही हो मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया ने मां की लाडले तथा चंचल जी के शिष्य विजय हंस को चुन्नी पहनाकर किया स्वागत। माना जाता है इस मंदिर में मां से कुछ भी मांगा जाता है तो मां भक्तों की हर मनोकामना को पूर्ण करती है यहां उपस्थित सेवादार शिवम अहूजा, राहुल मक्कर, रवि चौहान, राहुल चावला, चिराग, अनुज नागपाल, राजेश दुआ, ममता, आकाश, गांधी जी एवं सभी सेवादार मां की झूमते गाते सेवा करते हुए दिखे।
रिपोर्टर : सिद्धार्थ नरूला
न्यूज़ एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9540457669
0 Comments