Header Ads Widget

मारपीट की वायरल वीडियो में फरार चल रहे दोनों आरोपी अर्जुन और निक्की को ओल्ड थाना पुलिस की टीम ने रात्रि करीब 11:00 बजे साईं धर्म कांटा बाईपास रोड से किया गिरफ्तार

मारपीट की वायरल वीडियो में फरार चल रहे दोनों आरोपी अर्जुन और निक्की को ओल्ड थाना पुलिस की टीम ने रात्रि करीब 11:00 बजे साईं धर्म कांटा बाईपास रोड से किया गिरफ्तार 



आरोपियो से वारदात में प्रयोग लोहे की रॉड और डंडा बरामद



फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने मारपीट की वायरल वीडियो में जानकारी देते हुए बताया कि फरार चल रहे आरोपी अर्जुन और निक्की को ओल्ड थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर दिनेश और उनकी टीम ने बाईपास रोड साईं धर्म कांटा से आज रात गिरफ्तार किया था।


गिरफ्तार आरोपी मुख्य आरोपी अर्जुन न्यू बसेलवा कॉलोनी में और निक्की राजीव कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद में रहता हैं।


पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अर्जुन की सप्लीमेंट्स की दुकान है। जो तीनों आरोपी एक दूसरे को जिम में आने जाने पर जानते हैं। 


पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी अर्जुन और निक्की को आज माननीय अदालत पेश करके बंद नीमका जेल करा दिया है। 

आरोपी साहिल को ERV टीम ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था। जिसे पूछताछ पूरी होने उपरांत कल ही अदालत में पेश करके नीमका जेल भेज दिया गया था।



पुलिस प्रवक्ता।

Post a Comment

0 Comments