प्रैस नोट: 12 जनवरी 2022
आरोपी सिंह राज 2 दिन के पुलिस रिमांड पर, नाबालिग लडकी की हत्या कर कैनाल में फेकें गए शव की तलाश की गई
फरीदाबाद : आरोपी सिंह राज को 1 दिन के पुलिस रिमांड पूरा होने के उपरांत अदालत में पेश किया गया। क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी अनील की टीम ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया ।
आरोपी द्वारा नाबालिक की हत्या कर कैनाल में फेंके गए शव की तलाश में टीम पहुंची कैनाल।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिहं ने जानकारी देते हुए बताया, क्राईम टीम द्वारा एनडीआरएफ की टीम और महिला थाना सै० 16 प्रभारी गीता के साथ आरोपी द्वारा चिन्हित किए गए स्थान पर शव और अवशेष की तलाश की जा रही है।PRO
0 Comments