Header Ads Widget

क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने चोरी करने वाले 2आरोपियों को गिरफ्तार कर, भेजा जेल

 पुलिस प्रेस नोट 2 जनवरी 2022


क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने चोरी करने वाले 2आरोपियों को गिरफ्तार कर, भेजा जेल


आरोपियों से 18 हजार रूपए और एक सीएनजी ऑटो बरामद।



फरीदाबाद- क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी की टीम ने चोरी के मामलों में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करके दो वारदात थाना तिगांव और एक वारदात थाना ओल्ड फरीदाबाद की सुलझाई है।


गिरफ्तार आरोपी अकरम  फरीदाबाद के सेक्टर 56 में स्थित आशियाना फ्लैट में और सागर पलवल की गड्ढा कॉलोनी गांव असावटी के रहने वाले हैं।


पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने थाना  तिगांव के क्षेत्र में दो थाना ओल्ड में एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों को फरीदाबाद के अलग-अलग स्थानों  से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 2 दिसंबर के थाना  तिगांव मुकदमे में 8500रु और 29 नवंबर के मुकदमे में 9500 रु नगद बरामद किए हैं। आरोपी से चोरी का  ऑटो थाना ओल्ड के मुकदमे में बरामद किया गया है।


 उपरोक्त आरोपी नशे करने के आदि है । नशे की पूर्ति  के लिए चोरियां करते हैं। आरोपियों को आज पेश अदालत करके बंद ज्युडिशियल  नीमका जेल कराया गया।


पुलिस प्रवक्ता।

Post a Comment

0 Comments