Header Ads Widget

रात्रि गश्त के दौरान घर में चोरी करने वाले आरोपी को, चोरी के सामान सहित दबोचा

रात्रि गश्त के दौरान घर में चोरी करने वाले आरोपी को, चोरी के सामान सहित दबोचा



फरीदाबाद-पुलिस चौकी 3 नंबर इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सोमपाल की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना पर मकान में चोरी करते हुए आरोपी सुनील को काबू किया। गिरफ्तार आरोपी सुनील नेहरू कॉलोनी डबुआ का रहने वाला है।


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस  टीम रात्रि गश्त पर थी। रात्रि करीब 3:30 बजे पुलिस टीम को चोरी की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर ही इआरवी टीम को भी बुलाया गया। दोनों तरफ से रास्ते को रोका। पुलिस टीम ने देखा कि चोर चोरी के तार और ऐसी के सामान सहित दूसरी मंजिल से ही कूद गया। पुलिस टीम ने मौके पर आरोपी को चोरी के सामान सहित काबू कर लिया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी पर पूर्व में तीन मुकदमे दर्ज हैं।  जिनमें दो  मुकदमे थाना डबुआ में चोरी के और एक अवैध हथियार का है। आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। आरोपी को अदालत मे पेश कर नीमका जेल भेज दिया गया है।


पुलिस प्रवक्ता।

Post a Comment

0 Comments