Header Ads Widget

चोरियां और वारदातों की रोकथाम के लिए प्रशासन ले रहा है जनता का समर्थन

अपना हक न्यूज़ :- फरीदाबाद में लगातार चोरी की घटनाओं को देखते हुए और वारदातों को मध्य नजर रखते हुए फरीदाबाद पुलिस तेजी के साथ इसकी रोकथाम के उपाय ढूंढने लगी है लगातार चोरी की शिकायतें थाना कोतवाली में आने लगी थी


 जिसको ध्यान में रखते हुए एनआईटी एक के रास्तों पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग करने की तैयारी शुरू हो गई है जिसमें पुलिस अलग-अलग एरिया में जाकर लोगों के साथ बातचीत करते हुए उनसे भी सहयोग मांग रही है ताकि जनता और प्रशासन दोनों मिलकर चोरी जैसी वारदातों के ऊपर लगाम लगा सके जिसके लिए आज एक नंबर शिव मंदिर में विशेष रुप से मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कोतवाली एसएचओ हुकुम सिंह, एसआई ईश्वर सिंह तथा एसआई प्रीतम सिंह अपनी टीम के साथ लोगों से बातचीत के लिए पहुंचे जिसमें यह सुझाव रखा गया की एनआईटी एक में आने के लिए 14 रास्ते मुख्य रूप से है जिसमें सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग रात 10:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक पूर्णता की जाएगी तीन रास्तों को इमरजेंसी के लिए खोला जाएगा जिसमें बस स्टैंड से रास्ता खुलने की बात की गई, 1-2 की चौक से रास्ता खुलने की बात की गई तथा तीसरा रास्ता राम धर्म कांटा से रास्ता खोलने की बात की गई लेकिन जनता ने निर्णय लेने से पहले कुछ समय की मांग की। इस मीटिंग में प्रशासन के साथ-साथ मुख्य रूप से मनजीत सिंह चावला, रवि नागपाल, योगराज भाटिया, सुरेंद्र सिंह, पुनीत रतरा एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।


 क्या लगता है आपको क्या ऐसे रास्ते बंद करने से चोरियों की रोकथाम को रोका जा सकेगा।

सिद्धार्थ नरूला की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments