फरीदाबाद :- *कल दिनांक 23 फरवरी 2022, दिन : बुधवार को फरीदाबाद की सभी सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारिक संस्थाओं और व्यापार मंडल फरीदाबाद (रजि) के प्रधान राजेश भाटिया द्वारा जेजेपी संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ अजय सिंह चौटाला जी का भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है*।
व्यापार मंडल के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया की समारोह की शुरुआत सुबह 10 बजे अरावली स्कूल सूरजकुंड रोड़ नजदीक मानव रचना कॉलेज से होगी तथा वहां से रोड़ शो के जरिये अनखीर चौक,सेक्टर-21,गांधी कालोनी,NH-5 होते हुए, बी.के. चौक, नेहरू ग्राउंड बीकानेर रोड,कल्याण सिंह चौक, श्री सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर,मिलाप दवाखाना चौक में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
आप सभी इस समारोह में आकर समारोह की शोभा बढ़ाएं :- व्यापार मंडल प्रधान राजेश भाटिया
अपना हक न्यूज़ से सिद्धार्थ नरूला की रिपोर्ट।
0 Comments