आरोपी घरों में पेंट करने का काम करता है एवं सेक्टर 21 डी लेबर चौक पर खड़ा होकर काम की तलाश करता है
पूछताछ करने पर पता लगा की आरोपी ने सैनिक कॉलोनी के एक घर में भी ऐसे ही पेंट करते वक्त घर में की थी चोरी।
सैनिक कलोनी के घर से चोरी किया हुआ सोना मुथूट फाइनेंस कंपनी में एक लाख में रखा था गिरवी।
फरीदाबाद-डीसीपी एनआईटी श्री नितीश अग्रवाल के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता सेक्टर 21d चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की टीम ने घर में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमन खान उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की जिनकी मंडी का रहने वाला है। आरोपी हाल में फरीदाबाद के बड़खल में किराए पर रहता है। पुलिस टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से बड़खल चौक से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पेंटर का काम करता है। आरोपी लेबर चौक sec 21d पर काम करने के लिए खड़ा रहता है। आरोपी को सेक्टर 21d में रहने वाले मकान मालिक अपने घर में पेंट करवाने के लिए लेकर गए थे। आरोपी ने पेंट करते समय घरवालों से कहा की पेंट में दुर्गंध आती है जिसे आप सहन नहीं कर सकते। घर का दरवाजा बंद कर दो, में पेंट कर देता हूं। आरोपी ने घर से सोने की 2 जोड़ी झुमकी, एक अंगुठी और एक चेन चोरी कर ली थी। बाद मे घर वालों के द्वारा घर का सामान चेक करने पर पाया कि घर से सोने के जेवरात चोरी हो गए हैं। जिसकी शिकायत मकान मालिक ने सेक्टर 21d चौकी में पेंट करने वाले रोहित के खिलाफ दी । पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो आरोपी की आईडी से अमन खान नाम की पुष्टि हुई।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने चोरी पैसे के लालच में आकर की थी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने पेंट का काम करते वक्त सैनिक कॉलोनी मैं भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, आरोपी ने 4 कड़े सोने 1जोड़ी झुमकी चुराई थी। आरोपी ने चोरी के गहनों को मुथूट फाइनेंस में ₹100000 में गिरवी दे रखा है। आरोपी के बारे में सैनिक कॉलोनी चौकी को इंफॉर्मेशन दे दी गई है।
आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
0 Comments