Header Ads Widget

क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी के मुकदमे को सुलझाया,₹2000 नगद बरामद

फरीदाबाद-डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादयान के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी क्राइम ब्रांच को दिए गए निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर एक चोरी के मुकदमे को सुलझाया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम चमन उर्फ चैचू है आरोपी बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना आदर्श नगर के क्षेत्र सेक्टर 62-64 चौक से बटन दार चाकू सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने 2 जून को थाना आदर्श नगर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें आरोपी से ₹2000 नगद बरामद किए गए । आरोपी नशे का आदि है जो कि अपने नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता है। आरोपी कोसी रेलवे स्टेशन से चोरी की वारदातों को अंजाम देते समय लोगों को डराने के लिए ₹500 में  किसी अनजान व्यक्ति से बटनदार चाकू खरीद कर लाया था।  


आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments