Header Ads Widget

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सेक्टर 3 चौकी इंचार्ज सतीश कुमार की अगुवाई में पुलिस ने , सेक्टर 3 के अग्रवाल स्कूल मैं छात्रों को नशा मुक्ति तथा नैतिक मूल्यों के प्रति किया जागरूक

फ़रीदाबाद : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के नशा मुक्ति अभियान के तहत  इंचार्ज  सतीश कुमार व उनकी टीम ने   सेक्टर 3 के क्षेत्र में , अग्रवाल स्कूल सेक्टर 3 , के छात्रों  को नशा के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए जागरूक किया। इस अवसर पर उनके साथ , 112 की टीम ,  प्रिंसिपल रचना भल्ला मौजूद थे



 चौकी इंचार्ज सतीश कुमार ने   जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा मुक्ति अभियान शुरू किया गया था जिसमें पुलिस विभिन्न स्थानों पर जाकर कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है जिसमें नागरिकों को नशे, साइबर अपराध, महिला विरुद्ध अपराध, यातायात इत्यादि विषयों के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है।


छात्रों को नशे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशे की वजह से बहुत सारे घर उजड़ चुके हैं। नशा समाज को अंधकार की तरफ ले जाता है जिसमें डूबा हुआ इंसान अपना सब कुछ गवा देता है और जब तक उसे होश आता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। इसलिए पुलिसकर्मियों द्वारा छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया जिसमें पुलिसकर्मियों ने उन्हें बताया कि नशे का सेवन करना न केवल शरीर के लिए हानिकारक बल्कि यह हमारे मस्तिष्क पर भी बहुत बुरा प्रभाव डालता है। नशे का सेवन करके व्यक्ति अपने होश गवा देता है और वह न जाने दूसरों को क्या क्या भला बुरा बोल देता है जिसकी वजह से समाज में उसकी छवि भी खराब हो जाती है और कोई भी व्यक्ति उसे अपने साथ में रखना पसंद नहीं करता। इसलिए आवश्यक है कि मादक पदार्थों से अपनी दूरी बनाकर रखें। 


 इंचार्ज द्वारा  लोगों को नैतिक मूल्यों के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का भी हमारे जीवन में बहुत महत्व है। नैतिकता हमें दूसरों के प्रति सम्मान तथा उदारता सिखाती है ताकि आगे चलकर हम समाज  को एक ऐसे मुकाम तक ले जाएं जिसमें सभी एक दूसरे का सम्मान करें तथा एक दूसरे के विचारों का आदर करें। इसलिए आवश्यक है कि सभी छात्र इन नैतिक मूल्यों की महत्वता को समझें तथा इसे अपने जीवन में उतारकर एक बेहतर समाज का निर्माण करें।


अंत में पुलिस से संपर्क करने के माध्यमों के बारे में बच्चों को जागरूक करते हुए पुलिस टीम ने बताया कि वह किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना 112 पर दे सकते हैं। इसके अलावा नशामुक्ति हेल्पलाइन 9050891508, महिला हेल्पलाइन 1091, साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतें 1930 और बच्चों से संबंधित किसी भी अपराध के लिए वह 1098 पर संपर्क कर सकते हैं। छात्राओं के मोबाइल में दुर्गा शक्ति एप इंस्टॉल करवाई गई ताकि इमरजेंसी के समय इसके उपयोग से पुलिस को सूचित करके सहायता ली जा सके।  लोगों के द्वारा द्वारा पुलिस टीम द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के लिए उन्होंने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

Post a Comment

0 Comments