Header Ads Widget

एक महिने पहले घर से लापता हुई 28 वर्षीय महिला को क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने सकुशल बरामद कर किया परिजनों के हवाले

FARIDABAD : APNAHAK NEWS : SIDHARTH NARULA - डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने एक महिने पहले घर से लापता हुई 28 वर्षीय महिला को सकुशल बरामद किया है। 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 27 दिसम्बर को अपने घर से लापता हुई 28 वर्षीय महिला को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से महिला का खेडी पुल एरिया का पता लगा। जिसपर कार्रवाई करते हुए तुरंत क्राइम ब्रांच कैट टीम ने महिला को बरामद कर लिया है। महिला के परिजनों को सूचन दी गई। महिला से परिजनों के सामने पूछताछ की गई जिसमें महिला ने बताया कि उसका किसी बात को लेकर परिवार के साथ गृह क्लेश चल रहा था। जिससे नाराज होकर महिला बिना बताए घर से निकल गई थी। परिवारजनों को हिदायत देते हुए सकुशल हवाले कर दिया है। गुमशुदा महिला के परिजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया है।

Post a Comment

0 Comments