आरोपी से देसी कट्टा व खाली खोल व ट्रांसफार्मर की कॉपर कॉइल बरामद
FARIDABAD : APNAHAK NEWS: SIDHARTH NARULA- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी सुन्दर की टीम ने ट्यूबवेल के चौकीदार को बंधक बनाकर सरकारी ट्रांसफार्मर को उखाड़ ने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया गिरफ्तार आरोपी का नाम मुकेश कुमार है आरोपी पलवल जिले के गांव गहलब का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सेक्टर-58 के लूट, डकैती और अवैध हथियार की धाराओं में दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया है। आरोपी के अन्य दो साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में देसी कट्टा व खाली खोल व ट्रांसफार्मर की कॉपर कॉइल बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ झज्जर में चोरी की धाराओं में पहले 24 मामले दर्ज है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
0 Comments