FARIDABAD : APNAHAK NEWS : SIDHARTH NARULA-डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 प्रभारी सुरेंद्र सिंह की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम लक्ष्य है। आरोपी फरीदाबाद के भैंसरावली गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर 55 सोहना रोड t-point से फॉर्च्यूनर गाड़ी सहित थाना कोतवाली के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी फॉर्च्यूनर गाड़ी को बेचने की नियत से खड़ा था। आरोपी ने मालिक के घर करीब 20 दिन पहले 5 दिन तक नौकरी की थी। उसके बाद लड़की की बीमारी का बहाना करके नौकरी पर नहीं आया। आरोपी 30 जनवरी को सुबह 4:00 बजे गाड़ी की चाबी निकालकर गाड़ी चोरी करके ले गया। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है
0 Comments