Header Ads Widget

चोरी के वाहन खरीदने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच उंचागांव की टीम ने चोरी की कार सहित किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच उंचा गांव प्रभारी की टीम ने चोरी के वाहन खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। 



पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम क़ासिद है। आरोपी नहूं जिले के गांव तिरवडा का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से डीएस कॉलेज सिरोही से चोरी की अल्टो कार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने चोरी की कार अल्टो को किसी अनजान के व्यक्ति से 20000/-रु में पुन्हाना बस स्टैण्ड से खऱीदा था। अल्टो कार को 13/14 जनवरी की रात को थाना एसजीएम नगर से चोरी किया गया था। आऱोपी ने कम पैसे के लालच में आकर कार को खरीद लिया था। आरोपी पहले भी चोरी के मामले में मथुरा यूपी में जेल जा चुका है। आरोपी को अदालात में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments