Header Ads Widget

Faridabad भीम बस्ती के लोगों ने गुरु रविदास की 647 वी जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया।

 *करम बंधन में बन्ध रहियो, फल की ना तज्जियो आस*

*कर्म मानुष का धर्म है, सत् भाखै रविदास*

आदमी को हमेशा कर्म करते रहना चाहिए, कभी भी कर्म के बदले मिलने वाले फल की आशा नही छोड़नी चाहिए, क्‍योंकि कर्म करना मनुष्य का धर्म है तो फल पाना हमारा सौभाग्य.

FARIDABAD: APNAHAK NEWS: SIDHARTH NARULA: 05/02/2023 :- संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की 647 वि० जयंती को बड़ी धूमधाम से भीम बस्ती के समस्त निवासियों द्वारा मिलकर बनाया गया जिसमे रविदास मंदिर में गुरु जी के सत्संग को हजारों लोगों ने सुना और उनकी अमृत वाणी को ग्रहण किया

 *डॉ० अंबेडकर युवा संगठन व डॉ० बी ०आर ०अंबेडकर सोशल जस्टिस फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रधान पुनीत गौतम* ने सभी को संबोधित करते हुए संत शिरोमणि जी द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को सभी को बतलाया और कहा कि एक महान संत शिरोमणि जी जिन्होंने समाज में फैली व्याप्त कुरुतियो का हमेशा विरोध किया ऐसे संतो महापुरुषो का देश हैं हमारा भारत जिनको हमेशा याद किया जाएगा 

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे 

पुनीत गौतम (प्रधान), प्रमोद सागर ,प्रेम,राहुल,रंजीत,परवीन सोनू,मोनू मोहन,महेंद्र,लाला रामपाल

Post a Comment

0 Comments