FARIDABAD NEWS 7 JUNE 2023 : Sidharth Narula : डीसीपी बल्लभगढ़ राजेश दुग्गल के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए तिगांव थाना प्रभारी दलबीर सिंह व उनकी टीम ने अवैध रेता चोरी के मुकदमे में एक आरोपी को काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि तिगांव पुलिस ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी ओमबीर उर्फ लल्लन को रेत से भरी हुई बोलेरो पिकअप गाड़ी सहित काबू किया है। पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी अपनी गाड़ी में रेत चोरी करके ले जाने की फिराक में है जिस पर उपनिरीक्षक गजेंद्र व सिपाही हितेश की टीम गठित करके उन्हें मौके पर भेजा गया जिन्होंने आरोपी को काबू कर लिया और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी से जब इसके बारे में लाइसेंस या कोई बिल मांगा गया तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका जिसके पश्चात गाड़ी को लाकर थाने में खड़ा कर दिया गया और माइनिंग विभाग को सूचना देकर बुलाया गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी तथा उसकी गाड़ी को माइनिंग विभाग के हवाले किया गया जिनके द्वारा मामले में कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
0 Comments