PALWAL NEWS 7 JUNE 2023 ; Sidharth Narula ; वैश्य भारती परिवार का प्रदेश स्तरीय वैश्य संवाद और सम्मान समारोह पंचकूला के पी.डब्ल्यू.डी. रैस्ट हाऊस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक वैश्य भारती के राष्ट्रीय संयोजक वरिष्ठ पत्रकार अंकित दुदानी व राष्ट्रीय पत्रिका वैश्य भारती के प्रधान संपादक हितेष जिन्दल व वैश्य भारती ब्यूरो चीफ अमन जैन ने किया। कार्यक्रम में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचन्द ने बतौर मुख्यातिथि एवं पंचकूला नगर निगम के मेयर कुलभूषण मित्तल व प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की।
आयोजन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से समाज व आमजन के लिए सेवा कार्य करने वाले व कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में सहायता करने वाले 31समाज सेवकों,शिक्षाविदों, प्रसिद्ध उद्योगपतियों आदि को महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व विधानसभा स्पीकर ज्ञानचन्द गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। इस आयोजन में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य की रक्तदान सेवा की उपसमिति के सदस्य एवं पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और सह संयोजक अल्पना मित्तल द्वारा कोविड की विषम परिस्थितियो में सहायता करने, रक्तदान- अंगदान के क्षेत्र में दिये गये विशेष योगदान एवं वर्तमान में समाजहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए ‘समाज रत्न अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने सम्मानित होने पर महामहिम राज्यपाल, विधानसभा स्पीकर ज्ञानचन्द गुप्ता , मेयर कुलभूषण, नवीन गोयल, कन्हैया मित्तल व वैश्य भारती परिवार का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रोत्साहन व उत्साहवर्धन से हमें और अधिक सामाजिक कार्य करने के लिए ऊर्जा प्राप्त हुई है तथा भावी युवा पीढ़ी को भी सेवा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।इस अवसर पर कैनविन फाऊंडेशन, गुरूग्राम के चेयरमैन नवीन गोयल, पंचकूला के डी.सी.पी. कमलदीप गोयल (आई.पी.एस. ), विकास बंसल, विनय सिंगल, मुकेश मित्तल, मुकेश सिंगला, ललित बंसल,ललित मित्तल, सुमित मित्तल , यशपाल गोयल, तनुज, राजेश मंगला आदि उपस्थित रहे।
0 Comments