Header Ads Widget

फरीदाबाद के सिविल (बादशाह खान) अस्पताल से एम.एल.जैन हुए सेवानिवृत

फरीदाबाद : स्थानीय बादशाह खान अस्पताल से चीफ टेक्निकल ऑफीसर एम. एल. जैन हुए सेवानिवृत श्री जैन पिछले 34 वर्षों से लगातार उक्त अस्पताल में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे थे जिसमें प्रमुख है जनरल लैबोरेट्री आईडीएसपी लैब। श्री जैन ने डेंगू ,चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू व कोविड काल जैसी महामारी के दौरान भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया था। श्री जैन को आज स्वास्थ्य विभाग ने भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर अस्पताल की प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर PMO डा. सविता यादव के साथ सभी डॉक्टर व स्टाफ मौजूद रहे।



 पीएमओ डा.सविता यादव ने श्री जैन के मंगल जीवन की कामना करते हुए कहा कि श्री जैन ने एक लंबे समय तक स्वास्थ्य विभाग में ईमानदारी से जनमानस की सेवा की है जो की सराहनीय है विभाग इन्हें आज विदाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना करता है। सादगी विदाई समारोह में चीफ मेडिकल ऑफिसर CMO डॉ. विनय गुप्ता ने श्री जैन के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्य के साथ न्याय किया है।

इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राम भगत ने भी श्री एम.एल जैन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विभाग के दूसरे कर्मचारियों को भी श्री जैन के व्यक्तित्व और कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। अंत में श्री जैन ने कहा कि सेवानिवृत्ति होते हुए उन्हें बेहद दुख और खुशी भी हो रही है उन्होंने अपने कार्यकाल के विषय पर बोलते हुए कहा कि विभाग में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है जोकि पूरे जीवन उन्हें याद रहेंगे। उन्होंने विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों का आभार जताया ।

Post a Comment

0 Comments