फरीदाबाद। अपराध शाखा कैट प्रभारी उप निरीक्षक सरजीत सिंह की टीम ने अपने घर से गायब हुए एक 19 वर्षीय लडके को कुछ दिन में ही खोजकर उसके परिजनों के हवाले कर एक बेहतरीन कार्य किया है।
पलवल शहर की एक जगह का रहने वाला 19 वर्षीय लडक़ा लाल सिंह अपने परिजनों से किसी बात पर नाराज होकर अपने घर से कही चला गया था। जिसको अपराध शाखा कैट की टीम द्वारा भरसक प्रयास करके व तकनीकी का सहारा लेकर कल पलवल बस स्टैण्ड से तलाश किया गया है और उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। गुमशुदा लडके के परिजनों ने फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और इस प्रकार के कार्य को एक बेहतरीन कार्य बताया।
0 Comments