Header Ads Widget

ब्लॉकडी टू के हर चौराहे पर एक दर्जन गति सीमा साईन बोर्ड व कोनवैकस मीरर लगवाए गए

फरीदाबाद। गति सीमा 30 किलोमीटर प्रति घंटा, ब्लॉक मे वाहन, तेज रफ्तार से ना चलाये, गति सीमा साईन बोर्ड ब्लाक डी-2, सैक्टर-10 में एक दर्जन लगवाए गये है। ब्लाक के हर चौराहे पर गति सीमा साईन बोर्ड लगवाए गये है और गति सीमा बोर्ड के नीचे कोनवैकस मीरर लगवाए गये है, इनके लगने से तिराहे पर ड्राइवरों को गाड़ी आती एक दूसरे को दिखाई दे जाती दुर्घटना का खतरा कम होता है, सडक़ के मोड़ पर अक्सर गाडिय़ां टक्करा जाती हैं जिसकी वजह से दुर्घना होने से बचा जा सकता है।

ब्लाक-डी 2 के प्रधान जगजीत सिंह नैन, महासचिव इन्जीनियर अनूप वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि इनके लगने से ब्लॉक की सुन्दरता के साथ-साथ दुर्घटना होने से बचा जा सकता है। ब्लॉक के संरक्षक पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह बीसला, किसान संघर्ष समिति ग्रेटर फरीदाबाद के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि ब्लाक की कार्यकारिणी ब्लाक के अन्दर निरन्तर विकास कार्यों में लगी हुई है। आस-पास के सैक्टरों के लोग भी आकर ब्लॉक में कई चीजे देखकर अपने ब्लाक में लगवाने का सपना सजो रहे है, इन गति सीमा साईन बोर्ड को देखकर वाहन वालों को भी जागृति आएगी। जिससे ब्लॉक के अन्दर निकलने वाले वाहन धीमी गति से निकलेंगे। इससे पहले ब्लॉक में वाहन काफी तेजी से निकलते थे जिनसे दुर्घटना होने की सम्भवना बनी रहती थी। बच्चों गाड़ी तेज गति की वजह से सडक़ पार नहीं कर सकते थे। अब सडक़ के ऊपर गति सीमा साईन बोर्ड और कोनवैकस मीरर लगने से ब्लॉक निवासी व वाहन चालक सुरक्षित हो जाऐंगे। इस मौके पर दिनेश खुराना, चरन जीत सिदवाल, रमेश चांदना आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments