अपना हक न्यूज़ से सिद्धार्थ नरूला
फरीदाबाद के जाने-माने युवा समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा प्रभारी डॉ. सुशील कुमार गुप्ता के दिल्ली कार्यालय पर मुलाकात की और आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। डॉ सुशील कुमार गुप्ता ने पार्टी की टोपी पहनाकर अभिषेक गोस्वामी और उनकी टीम का स्वागत किया और कहा आज समाज व पार्टी को अभिषेक गोस्वामी जैसे युवा एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है जोकि हर परिस्तिथि मे समाज के कल्याण एवं उत्थान के लिए हर समय तैयार रहते है और हमे खुशी है कि इनके जैसे लोग आम आदमी पार्टी को अपनी पहली पसंद मानते है।
वही समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी ने कहा कि दिल्ली मे हो रहे जनहित कार्यो को देखते हुए एवं दिल्ली सरकार की ईमानदारी को देखते हुए मैने अपने सभी साथियों के साथ विचार- विमर्श करते हुए ये फैसला लिया कि आम आदमी पार्टी ही सही विकल्प है। आज पार्टी की सदस्यता लेते हुए मैंने और सभी साथियों ने यह शपथ ली है कि पार्टी की विचारधारा को पूरी ईमानदारी के साथ आगे बढाते हुए हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे। इस मौके पर पार्टी की फरीदाबाद जिला महिला अध्यक्ष गीता शर्मा, सरदार प्रीतपाल, मनीष भारद्वाज, शिव गुप्ता, पंकज शर्मा, ब्रह्मदेव दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments