Header Ads Widget

ओलंपिक्स गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की बिगड़ी तबीयत

अपना हक न्यूज़ से सिद्धार्थ नरूला की रिपोर्ट।

 नीरज चोपड़ा. टोक्यो ओलंपिक्स से गोल्ड जीतकर लौटे इकलौते भारतीय एथलीट. टोक्यो से लौटने के बाद से ही नीरज लगातार स्वागत समारोहों में भाग ले रहे हैं. और इस थकान का असर 17 अगस्त को ऐसे ही एक स्वागत समारोह के दौरान दिखा. नीरज ने पानीपत के पास स्थित अपने गांव में चल रहे एक स्वागत समारोह को बीच में ही छोड़ दिया.

नीरज के ऐतिहासिक गोल्ड मेडल का जश्न मनाने के लिए उनके गांव में नीरज के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया गया था. लेकिन थकान और बुखार के चलते नीरज को इसे बीच में ही छोड़ना पड़ा. 23 साल के नीरज टोक्यो ओलंपिक्स से लौटने के बाद से लगभग हर दिन ऐसे सम्मान समारोहों में भाग ले रहे हैं.



बताते हैं कि उनकी तबीयत भी पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही है. PTI के मुताबिक एक सोर्स ने उन्हें बताया कि उम्मीद है कि नीरज थोड़े आराम के बाद बेहतर हो जाएंगे. और उन्होंने यह समारोह बस सावधानीवश छोड़ा था. दिल्ली में कई स्वागत समारोहों को निपटाने के बाद नीरज आखिरकार मंगलवार को पानीपत से 15 किलोमीटर दूर अपने गांव पहुंचे थे.

‘वहां बहुत सारे लोग इकट्ठा थे और स्वागत समारोह की जगह पर नीरज एक घुड़सवार दल के साथ आए. वहां तक पहुंचने में वक्त लगा. और समारोह के बीच में उन्हें थकान महसूस हुई और हल्का बुखार भी आ गया. इसके चलते उन्होंने समारोह छोड़ दिया और फिर आराम के लिए उन्हें पास के एक घर में ले जाया गया.

अफवाहें हैं कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन ऐसा नहीं है. वह पूरी तरह से ठीक है, कोई गंभीर बात नहीं है. बात बस इतनी सी है कि वह टोक्यो से लौटने के बाद से ही लगातार समारोहों में भाग लेने के चलते थक गए हैं. वह अपने घर के पास एक जगह पर आराम कर रहे हैं.’

यह पूछे जाने पर कि नीरज अपने घर क्यों नहीं गए, सोर्स ने कहा,

‘वह घर जाएंगे, यह तो पक्की बात है, लेकिन अभी वह मीडिया और लोगों की भीड़ नहीं इकट्ठी करना चाहते.’

बता दें कि टोक्यो से लौटते ही खेल मंत्रालय द्वारा नीरज और अन्य मेडलिस्टों को सम्मानित किया गया था. अगले दिन उन्होंने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित समारोह में भाग लिया. और इसके बाद ही उन्हें तेज बुखार आ गया था. इसके चलते वह पंजाब और हरियाणा सरकारों द्वारा गुरुवार और शुक्रवार को आयोजित किए गए स्वागत समारोह में नहीं जा पाए. इसके बाद नीरज की कोविड जांच भी हुई जिसमें वह नेगेटिव पाए गए.

इसके बाद वह प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद द्वारा ओलंपिक्स गए एथलीट्स के लिए आयोजित चाय पार्टी में गए. साथ ही उन्होंने बीते रविवार को लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के जश्न में भी भाग लिया. और फिर नीरज शाम के वक्त इंडियन ओलंपिक्स असोसिएशन द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भी गए. उन्होंने सोमवार सुबह नाश्ते पर पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी.


Post a Comment

0 Comments