Header Ads Widget

दिल्ली में आज से खुल गई प्राइवेट शराब की दुकानें, जानें टाइमिंग और कीमत

Apnahak News :- आज से राष्ट्रीय राजधानी में नई आबकारी नीति (New Excise Policy) लागू हो गई है. दिल्ली सरकार के लाइसेंस पर संचालित होने वाली शराब बिक्री की करीब 600 दुकानों में खुदरा बिक्री का मंगलवार को अंतिम दिन रहा. देश की राजधानी में आज से लागू होने वाली नई आबकारी नीति में शराब की बिक्री पूरी तरह से निजी हाथों में चली जाएगी. नई आबकारी नीति लागू होने के बाद दिल्ली में करीब 850 निजी शराब बिक्री केंद्र संचालित होंगे जहां से लोग अपनी पसंद की शराब खरीद सकेंगे. आज से ही ये निजी शराब बिक्री केंद्र काम शुरू कर देंगे.


हालांकि, नई व्यवस्था के पहले दिन राजधानी में शराब की उपलब्धता पर थोड़ा असर पड़ सकता है. आज सिर्फ 250-300 निजी दुकानों के ही खुलने की संभावना है. नई आबकारी नीति के अनुसार, पुरानी शराब की दुकानों के विपरीत जहां ग्राहकों को सड़कों पर खड़ा होना पड़ता था और एक छोटी खिड़की के माध्यम से उन्हें शराब बेची जाती थी, नई प्राइवेट शराब की दुकानें वॉक-इन होंगी.

नई एक्साइज पॉलिसी में क्या है खास?

नई नीति में खुली शराब बिक्री के लिए L-17 लाइसेंस दिए जाएंगे जिसमें स्वतंत्र रेस्तरां एवं बार भी शामिल हैं. इन रेस्तरां एवं बार में सार्वजनिक प्रदर्शन से बचते हुए शराब परोसी जा सकती है. वहां पर संगीत एवं डीजे की व्यवस्था भी करने की छूट होगी.

नई शराब की दुकानों का समय

आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली में शराब की नई दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहेंगी. एयरपोर्ट पर दुकानें दिन भर खुल सकती हैं.

Post a Comment

0 Comments