व्यापार मंडल ओल्ड फरीदाबाद के प्रधान नीरज मिगलानी ने तिकोना पार्क स्थित व्यापार मंडल के कार्यालय पर पहुंचकर राजेश भाटिया को व्यापार मंडल फरीदाबाद का प्रधान बनने पर बधाई देते हुए कहा है कि राजेश भाटिया को व्यापार मंडल फरीदाबाद का प्रधान बनाए जाने से पूरे जिले में व्यापार मंडल अब पहले से काफी मजबूत होगा और साथ ही फरीदाबाद की सभी मार्किट मे अब तेजी से सुधार और विकास होगा।
राजेश भाटिया के प्रधान बनने से व्यापारियों मे नए जोश का संचार हुआ है। आज व्यापारी समाज काफी उत्साहित हैं। ओल्ड फरीदाबाद के सभी व्यापारी भाई राजेश भाटिया का पूर्ण समर्थन करते है।
प्रधान राजेश भाटिया ने भी ओल्ड फरीदाबाद व्यापार मंडल के प्रधान नीरज मिगलानी को विश्वास दिलवाया है कि उन्हें व्यापार मंडल की जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उसे व्यापारी हित मे मेहनत और ईमानदारी के साथ अदा करेंगे।
वह अपनी सेवाओ को बेहतरीन तरीके से व्यापारियों तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि मंडल मे नए सदस्य जोड़ने के साथ-साथ समाजसेवी कार्यों में भी तेजी लाई जाएगी।
ओल्ड फरीदाबाद के प्रधान व्यापारी नेता नीरज मिगलानी ने आश्वस्त कर कहा कि ओल्ड फरीदाबाद के व्यापारी भाईयो का सहयोग कदम कदम पर साथ रहेगा।
इस मौके पर अमर बजाज उप प्रधान, बंसीलाल कुकरेजा महासचिव,गगन शाह केशीयर,हरीश भाटिया नीरज भाटिया प्रधान व्यापार मंडल जवाहर कॉलोनी,अजय अरोड़ा,गगन अरोड़ा, आशीष अरोड़ा, वेद प्रकाश कुकरेजा- चेयरमैन,रिंकल भाटिया,भरत कपूर, जतिन मलिक, विशाल भाटिया, चुन्नीलाल खत्री ,हरीश सेठी, प्रेम बब्बर, रविंद्र गुलाटी, अजय शर्मा मौजूद थे।
0 Comments