FARIDABAD : APNAHAK NEWS : SIDHARTH NARULA :- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने दुकान में चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में शाहनवाज और कुश का नाम शामिल है। आरोपी शाहनवाज मूल रुप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव शाह्झामाल वर्तमान में राजीव कॉलोनी बल्लबगढ़ में, आरोपी कुश उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव अतोली का तथा वर्तमान में बल्लबगढ की बालाजी कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से बल्लबगढ़ चुंगी नम्बर-5 उंचा गांव से थाना शहर बल्लबगढ के दुकान में चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों आरोपियो ने एक दुकान से 30000/-रु चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी शहनवाज से 5000/-रु केश तथा आरोपी कुश से भी 5000/-रु केश बरामद हुए है। आरोपी शाहनवाज से पूछताछ में एक ऑटो में जेब काटने का मामला सामने आया जिसमें आरोपी ने जेब काटी थी। जिसमें आरोपी से 3000/-रु नगद बरामद हुए है। पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
0 Comments