FARIDABAD : APNAHAK NEWS : SIDHARTH NARULA : डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी जगमिंदर सिंह की टीम ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम हिमांशु है जो फरीदाबाद के इस्माइलपुर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित पल्ला एरिया से काबू कर लिया। आरोपी से जब मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए तो वह आनाकानी करने लगा जिसके पश्चात आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ चोरी का सामान रखने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने यह मोटरसाइकिल दिल्ली के तिलक ब्रिज से चोरी की थी जिसे वह बेचने की फिराक में घूम रहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह काम ना मिलने की वजह से चोरी की वारदात अंजाम देता है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
0 Comments