Header Ads Widget

डॉ आंबेडकर कौशल विकासः प्रशिक्षण केंद्र में पढ़ रही वंचित समाज की छात्राओं को अल्पाहार कराकर श्रधांजलि दी

FARIDABAD NEWS 7 JUNE 2023 ; Sidharth Narula ; भारतीय जीवन बीमा निगम फ़रीदाबाद के वित्तिय सलाहाकार जितेंद्र भाटिया ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती आशा भाटिया की आठवीं पुण्यतिथि पर डॉ आंबेडकर कौशल विकासः प्रशिक्षण केंद्र में पढ़ रही वंचित समाज की छात्राओं को अल्पाहार कराकर श्रधांजलि दी । जितेन्द्र भाटिया कई वर्षो से अपनी पत्नी की पुण्यतिथि पर अपने परिवार के साथ डॉ आंबेडकर कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र की छात्रओं को अल्पाहार कराकर श्रंद्धांजलि देते हैं।आज भी वे अपने पुत्र शुशांत भाटिया, सुमित भाटिया, पुत्रवधु मोहिनी भाटिया ओर पोते समर्थ भाटिया के साथ बोद्ध विहार सामुदायिक भवन पहुचे। भाटिया ने अपनी पत्नी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्हें डॉ भीमराव आंबेडकर एजुकेशन सोसायटी की इन छात्राओं के बीच आकर उन्हें अल्पाहार कराने में बड़ा सकून मिलता है। उन्होंने कहा कि यहाँ आकर इस संस्था के चेयरमैन ओ पी धामा जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निर्मल धामा को देखकर गरीबों की सेवा करने की बड़ी प्रेरणा मिलती है ।


डॉ भीमराव आंबेडकर एजुकेशन सोसायटी फरीदाबाद के चेयरमैन ओ पी धामा ने स्वर्गीय श्रीमती आशा भाटिया को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जितेन्द्र भाटिया ओर उनके परिवार के द्वारा प्रत्येक वर्ष इस तरह का कार्यक्रम करना एक बहुत ही पून्य का काम है।सभी लोगों को अपने पूर्वोज़ों को इसी तरह याद करना चाहिये।

संस्था की चीफ कोऑर्डिनेटर श्रीमती निर्मल धामा ने भी स्वर्गीय श्रीमती आशा भाटिया को श्रधांजलि देते हुए कहा कि परिवार से किसी व्यक्ति के जाने का गम भुलाया तो नही जा सकता लेकिन जो व्यक्ति संसार मे आया है उसे एक दिन इस संसार से जाना ही होता । हमें उनके बताए मार्ग पर चलना ओर उनके बकया कार्यों को पूरा करना ही उन्हें सच्ची श्रधांजलि देंना है।

Post a Comment

0 Comments