Header Ads Widget

घर से लापता हुई नाबालिग लडकी को थाना सेक्टर-58 की टीम ने बेंगलुरु से किया तलाश

फरीदाबाद। थाना सेक्टर-58 प्रभारी अनूप कुमार की टीम ने वर्ष 2022 को घर से लापता लडकी को बरामद करने का सराहनीय कार्य किया है। गुमशुदा लडकी वर्ष 2022 में 17 वर्ष की थी। जो पिता के द्वारा घर पर काम करने की बात कहने पर नाराज होकर बिना बताए घर से निकल गई थी। जिसको परिजनों के द्वारा काफी तलाश किया गया था। लडकी के नही मिलने पर परिजनों के द्वारा थाना सेक्टर-58 में लडकी के गुम होने की सूचना दी गई। जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज कर किया गया था। पुलिस टीम के प्रयासों व गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से लडकी का बेंगलुरु में होने का पता चला। 

लडकी को पुलिस टीम के द्वारा फरीदाबाद लाया गया। लडकी के लीगल एडवाईजर के ब्यान कराए गए। लडकी ने अपने ब्यान में बताया कि वह किसी बात को लेकर परिजनों से नाराज थी। जिसके कारण घर से निकल गई थी। जो ट्रेन से बेंगलुरु पहुंच गई थी। वहां पर रहकर ही वह काम करने लग गई थी। लडकी को अब उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments