Header Ads Widget

भारतीय लाडली गौरव अवार्ड से शहर की सभी महिला अधिकारी को भी किया जाएगा सम्मानित:हरीश चन्द्र आज़ाद

फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान की मीटिंग जगजीत कौर के कार्यालय एन.एच-3 नम्बर में संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आजाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मीटिंग में महिला अंर्तराष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या 7 मार्च को होने वाले भारतीय लाडली गौरव अवार्ड पर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 7 मार्च को जवाहर कालोनी फरीदाबाद में 31 महान महिला विभूतियों को इस अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा जिसमें शहर की सभी महिला अधिकारियों, खेलों में, शिक्षा में तथा प्रत्येक क्षेत्र में सफलता हासिल करने वानी लाडलियों को इस अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आजाद ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान हर वर्ष की तरह इस बार भी महान महिला विभूतियों को भारतीय लाडली गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा लेकिन इस बार इस कार्यक्रम को विशाल रूप देने के लिये अभी से मेहनत की जायेगी। उन्होने कहा कि इस अवार्ड के लिये अपने-अपने क्षेत्र में महान कार्य करने वाली महिला विभूतियों के आवेदन आने आरम्भ हो गये हैं जिनमें से कमेटी सर्वश्रेष्ठ विभूतियों को चुनेगा।

चेयरमैन जगजीत कौर ने कहा कि पिछले 18 वर्षों से हमारी टीम कन्या भू्रण हत्या रोकने पर कार्य कर रही है और हमारा जागृति अभियान नई पीढिय़ों को बेटियों के महत्व का संदेश देने के लिये स्कूल और कालेजों में कार्यक्रम कर रहे हैं जिसके बहुत अच्छे परिणाम आ रहे है।

महिला चेयरमैन शीतल लूथरा व सलाहकार सतेन्द्र दुग्गल ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिये शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन 31 महान महिला विभूतियों को इस अवार्ड से सम्मनित किया जायेगा उनके होर्डिगं भी शहर में उनके स्वागत के लिये लगाये जायेंगे।

इस मौके पर जगजीत कौर, वासुदेव अरोड़ा, सतेन्द्र दुग्गल, कुलदीप सिंह, हरीश चन्द्र आजाद, शीतल लूथरा, जसविन्द्र कौर, कमलेश कुमारी आदि ने अने विचार रखे।

Post a Comment

0 Comments