Header Ads Widget

प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में रामचरित्र मानस का पाठ सम्पन्न

फरीदाबाद। अयोध्या में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आज दूसरे दिन मंगलवार को सैक्टर-25 स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में रामचरित्र मानस का पाठ सम्पन्न होने के भण्डारे का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी विजय ओझा ने बताया कि अयोध्या में भगवान रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में राम चरित्र मानस का पाठ श्रद्धालुओं द्वारा किया गया, जोकि आज मंगलवार को हवन-यज्ञ के बाद सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं को आलू व सीता फल की सब्जी के साथ पूरी व हलवा वितरित किया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी विजय ओझा ने बताया कि 24 घंटे चले पाठ में सैक्टर-25 के आसपास के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इसके बाद मंदिर समिति द्वारा 101 जरूरतमंदों बुजुर्गों, महिलाओं को कम्बल वितरित किए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से ललित भारद्वाज, राजकुमार, रविन्द्र राघव, राम पुकार प्रसाद, धर्मपाल शर्मा एडवोकेट, मोहन जी सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments