गांव-गांव कडक़ड़ाती ठंड में लोगों को रैली में आने का निमंत्रण दे रहे पूर्व विधायक
फरीदाबाद। आगामी 4 फरवरी को तिगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दशहरा ग्राउंड ऐतमादपुर में आयोजित होने वाली जन-आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए पूर्व विधायक एवं रैली के आयोजक ललित नागर ने गांव.गांव जाकर लोगों से रूबरू होकर उन्हें रैली में आमंत्रित करना शुरू कर दिया है। कडक़ड़ाती ठंड में जहां-जहां पूर्व विधायक ललित नागर लोगों को निमंत्रण देने जा रहे है, वहां-वहां लोग भारी संख्या में एकत्रित होकर उन्हें रैली मेें पहुंचने का भरोसा दिला रहे है।
इसी कड़ी में पूर्व विधायक ललित नागर ने गांव नीमका, मंधावली, बहादुरपुर, बदरौला, प्रहलादपुर, कौराली, चांदपुर, फैजपुर, अरुआ, मोठूका, लहडौला आदि मेें सभाएं आयोजित कर लोगों को इस रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का निमंत्रण दिया।
उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए ललित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार के नौ सालों में तिगांव क्षेत्र विकास से महरूम रहा है, शहरी क्षेत्र हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र हर तरफ अव्यवस्थाओं का बोलबाला है, लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। श्री नागर ने कहा कि तिगांव क्षेत्र के जिन 24 गांवों को सरकार ने नगर निगम में शामिल किया है, वह भी विकास से महरूम है, इन गांवों मेें पंचायती की सैकड़ों एकड़ जमीन और करोड़ों की एफडी को सरकार व प्रशासन ने अपने अधीन ले लिया, लेकिन आज तक यहां कोई निगम कर्मचारी झाडू तक लगाता नजर नहीं आता, इससे साबित होता है कि सरकार गांवों का विकास नहीं बल्कि गांवो को ही समाप्त करना चाहती है।
श्री नागर ने कहा कि जन आक्रोश रैली के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एक मांगपत्र भी सौंपा जाएगा, जिसमें क्षेत्र की सभी बड़ी एवं मुख्य समस्याओं का शामिल किया जाएगा।
इस अवसर पर रामकरण नागर, खडक़ सिंह नागर, धर्मपाल नागर, जगबीर सिंह नागर, धर्मवीर शर्मा, हरि प्रकाश, बंसी शर्मा, विजय शर्मा, राम अवतार भाटी, विनय भाटी, रूपेश मेंबर, श्याम बाबू, वरिंदर सरपंच, डॉक्टर तेजपाल शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।


0 Comments